ऑन द स्पॉट वाराणसी 

वाराणसी पुलिस में बड़े बदलाव: गोमती जोन के DCP बने प्रमोद कुमार, IPS ईशान सोनी को नई जिम्मेदारी

वाराणसी: डीसीपी गोमती मनीष शांडिल्य के स्थानांतरण और नवागत आईपीएस ईशान सोनी के आगमन के तहत बुधवार रात को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बड़े बदलाव किए।

डीसीपी मुख्यालय और अपराध प्रमोद कुमार को डीसीपी गोमती, मुख्यालय और अपराध बनाया गया है। डीसीपी यातायात और प्रोटोकॉल हृदेश कुमार को लाइंस का भी प्रभार सौंपा गया है।

इसके साथ ही, एडीसीपी काशी जोन नीतू को एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नवागत आईपीएस ईशान सोनी को सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली और लाइंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसीपी कोतवाली अमित कुमार श्रीवास्तव को एसीपी सुरक्षा और एसीपी सुरक्षा अंजनी कुमार राय को एसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है।

Related posts