बुलेट की टक्कर से अधेड़ की मौत: बाइक सवार भी जख्मी, वाराणसी के इस जगह पर हादसा
वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर बसनी गांव में मंगलवार शाम करीब 7 बजे सड़क पार कर रहे 50 वर्षीय बुजुर्ग राजनाथ राजभर की बुलेट की टक्कर से मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक, राजनाथ की गांव में चाय-पान की दुकान थी। घटना के समय वे दुकान से रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बुलेट ने उन्हें टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल राजनाथ को ग्रामीणों की मदद से बाबतपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर लगी गंभीर चोट के चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
थाना बड़ागांव के प्रभारी अजय पांडेय ने बताया कि बुलेट फूलपुर के कुआर बाजार निवासी 25 वर्षीय असरफ चला रहा था। वह अपने दो दोस्तों के साथ बाबतपुर घूमने निकला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेट सवार लोग नशे में थे। हादसे में बुलेट चालक असरफ की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है और उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
मृतक राजनाथ राजभर अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी चाय-पान की दुकान ही उनके परिवार का एकमात्र जीविका का स्रोत थी। उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं।