खेल खेल जगत वाराणसी शिक्षा 

नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: अतुलनंद स्कूल को कांस्य पदक

वाराणसी: हरियाणा में आयोजित सीबीएसई नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप-2024 में संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर की छात्राओं ने अंडर-17 बालिका वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। गुजरात की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर, छात्राओं ने पूरे दमखम के साथ यह जीत दर्ज की। देशभर से आई टीमों के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने यह सफलता अर्जित की।

संस्था सचिव और प्रधानाचार्या की सराहना

संस्था सचिव राहुल सिंह और निदेशिका डॉ. वंदना सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नेशनल स्तर पर प्रतिभाग करना ही एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और टीम कोच अभिजीत सिंह और टीम मैनेजर अपर्णा सिंह के नेतृत्व में आगे की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी भविष्य में देश का नाम रौशन करेंगे।

Related posts