अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध: कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने उड़ाए

मिर्जामुराद, वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव में चोरों ने एक बंद कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। पावरहाउस के समीप स्थित इस कमरे में रखे बक्से से सोने और चांदी के गहने चोरी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

किरायेदार के बंद कमरे से गहनों की चोरी

पीड़ित मनीष विश्वकर्मा, जो मिर्जापुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोसाईतालाब सिविल लाइन का निवासी है, अपनी पत्नी अर्चना विश्वकर्मा के साथ बिहड़ा गांव के गणेश बनरवाल के मकान में किराए पर रहते हैं। मनीष ने बताया कि उन्होंने मकान मालिक के दूसरे कमरे में एक बक्से में गहने रखे थे। बीती रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर बक्से से सोने की छह बालियां, एक सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठियां, पायल और चांदी के बर्तन चुरा लिए।

पुलिस कर रही जांच

मंगलवार सुबह मनीष को चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा और कछवांरोड चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। हालांकि, पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानकर गहराई से छानबीन कर रही है।

पीड़ित मनीष विश्वकर्मा का कहना है कि वह जंगलेटर बनाने का काम करता है और चोरी के समय कमरे में मौजूद नहीं था।

Related posts