टैंकर में बस टकराने वाली दुर्घटना में गई है एक की जान : महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों सहित 19 लोग जख्मी हैं, Varanasi के इस जगह हुआ था हादसा
Abhishek Tripathi
Varanasi : रखौना गांव के सामने हाईवे पर सोमवार की शाम बस चालक को झपकी आने के कारण श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़ी टैंकर के पिछले हिस्से में जा टकराई थी। हादसे में जख्मी हुए बस सवार एक वृद्ध की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई, वहीं घायल 19 लोगों का इलाज कराया गया।
जानकारी के अनुसार, बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ी मैला सराय तारापुर खुर्द ख़ैराबाजार नरकुला गांव निवासी 80 श्रद्धालु महिला व पुरुष 24 अगस्त को दर्शन-पूजन के लिए निकले। श्रद्धालु हरिद्वार फिर ऋषिकेश होते हुए चित्रकूट के बाद प्रयागराज में स्नान करने के बाद सभी झारखंड में स्थित बाबा देवघर दर्शन करने जा रहे थे।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव के सामने हाईवे पर बस चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़ी टैंकर के पिछले हिस्से जा भिड़ा। बस में सवार रामसागर गुप्ता (65) वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बस में सवार 19 लोग रामसेवक वर्मा (35), नन्हकू वर्मा (45) , गौरी शंकर (45), अंगनु (60), घसीटे (55) , गुहारे लाल (58) , जयवासी देवी (60), रिंकी (28) , देवब्रत (15), रजनी (14), लीलावती (47), लखन (60), राम प्यारी (53), राजकुमारी (55), मीना देवी (35), सवारा देवी (53), हजारी (54), ज्वाला प्रसाद (64) समेत दाता राम वर्मा (56) घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी पवन यादव, एसआई महेन्द्र कुमार व कौशल किशोर ने सरकारी एम्बुलेंस से कुछ को खजुरी स्थित सूर्यांश हॉस्पिटल भिजवाया वहीं अन्य घायलों को पास के निजी अस्पताल में दवा इलाज करवाया। घटना के बाद हाईवे पर खड़ी बस को क्रेन की मदद से पुलिस ने रोड से हटवाकर साइड करवाया।
टैंकर चालक वाहन समेत वाराणसी की तरफ भाग निकला। देर रात इलाज के दौरान रामसागर गुप्ता (65) की बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक खेती बारी करते थे। वह तीन पुत्रों के पिता बताए गए हैं। पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दाताराम के तरफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।