पुलिस आयुक्त ने बेतरतीब खड़ी बसों को हटवाया : फील्ड में CP की मौजूदगी पर थानों की पुलिस हुई फास्ट, जाम छुड़ाया
Varanasi : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल जाम की समस्या को खत्म करने के लिए मंगलवार को फील्ड में निकले। कैंट रोडवेज पर बेतरतीब तरीके से खड़ी बसों को हटवा। इसके बाद सीपी लंका पहुंचे। वहां भी जाम की समस्या खत्म करने के लिए इलाकाई पुलिस को निर्देश दिए।
सीपी के खुद सड़क पर निकलने की वजह से काशी, वरुणा और गोमती जोन के थानों की पुलिस भी जाम छुड़ाने में लग गई थी।
उधर, अपर पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था डॉ. एस चन्नप्पा ने भी यातायात व्ययस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए सड़कों पर किए गये अतिक्रमण को देखते हुए मैदागिन चौराहे से बुलानाला, कमछा तिराहा से भेलूपुर थाने तक और रविदास गेट से मालवीय गेट तक अभियान चलाया। जाम खत्म कराने के लिए सम्बन्धित थानों को निर्देशित किया।