पानी की समस्या से लोग परेशान: कई परिवारों ने जलकल विभाग से की शिकायत, मिला आश्वासन
Santosh Pandey
वाराणसी के शिवपुर स्थित कोईलहवा क्षेत्र के सैकड़ों परिवार पिछले दो महीनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी कभी आता है, कभी नहीं, और जब आता भी है तो प्रेशर इतना कम होता है कि पर्याप्त मात्रा में पानी मिलना मुश्किल हो जाता है। इससे क्षेत्र के लोग बेहद परेशान हैं।
मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे, कोईलहवा के निवासियों ने जलकल विभाग के एक्सईएन ओपी सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। निवासियों का कहना था कि इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय जेई से मौखिक रूप से शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। निराश होकर आज लोग जलकल विभाग में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।
जलकल विभाग का जवाब
जलकल विभाग के एक्सईएन ओपी सिंह ने बताया कि बाईपास खोलने के कारण पानी का प्रेशर खत्म हो जाता है, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्रीय जेई को इस मुद्दे के समाधान के लिए निर्देशित कर दिया गया है, और दो से तीन दिनों में समस्या का हल हो जाएगा।
इनकी मौजूदगी रही
इस दौरान पूर्व पार्षद राजनाथ यादव, समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश कश्यप, राजेंद्र कुमार, लालजी, शिवधारी, सरोज देवी, कांति देवी, इंदु देवी, पुष्प लता भारती, प्रेम कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।