पुलिस जांच में जुटी, जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया : भाई के मकान पर जबरन कब्जे में बड़े भाई और भतीजों पर FIR
Abhishek Tripathi
Varanasi- Mirzamurad : गौर गांव निवासी दिलीप कुमार गुप्ता ने अपने बड़े भाई और भतीजों के खिलाफ मकान पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन को बीते शुक्रवार को प्रार्थना पत्र सौंपा।
दिलीप ने शिकायत में कहा कि पुश्तैनी मकान और जमीन के हिस्से में उनका बड़ा भाई मनोज कुमार गुप्ता, भतीजे सूरज कुमार गुप्ता और संदीप कुमार गुप्ता ने 26 मई को जबरन कब्जा कर लिया। दिलीप ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की कि वह अपने हिस्से में रह रहे हैं, तो सभी ने एकरार होकर मारपीट पर आमादा हो गए और उन्हें मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया।
दिलीप ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में, 10 जून को सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के यहां भी शिकायत की गई, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली और न ही मकान खाली कराया गया।
दिलीप के प्रार्थना पत्र पर संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद, मिर्जामुराद पुलिस ने रविवार को गौर गांव के मनोज कुमार गुप्ता, सूरज कुमार गुप्ता और संदीप कुमार गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 329(3), 351(2), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दिलीप ने बताया कि जब से उन्हें घर से बाहर निकाला गया है, तब से वह किराए के मकान में रह रहे हैं।