पुलिस चेक कर रही सीसी फुटेज: बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन नोच ली, इस जगह की घटना
वाराणसी: पहड़िया में अस्पताल में भर्ती भतीजे के लिए सामान लेने निकली एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने शनिवार को झपट्टा मारकर सोने की चेन नोच ली।
घटना के बाद सारनाथ पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि बदमाशों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
संध्या यादव राजातालाब थाना क्षेत्र के सबलपुर बेनीपुर की निवासी हैं। संजय का भतीजा पहड़िया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। सामान लेने के लिए संध्या पंजाब नेशनल बैंक पहड़िया के पास एक जनरल स्टोर पर गई थीं।
इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश दुकान के सामने रुके और उनमें से एक ने उतरकर संध्या के गले से सोने की चेन छीन ली। इसके बाद बदमाश पांडेयपुर की तरफ भाग निकले।
सूचना मिलते ही सारनाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। सिगरा स्थित सिटी कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।