अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

पुलिस की ताकीद- जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लें : रोड कब्जा कर दुकान लगाने वालों को कार्रवाई की हिदायत, फोर्स और नगर निगम की टीम ने कब्जा हटवाया

Varanasi : कमिश्नरेट के थानों की पुलिस और नगर निगम की टीम गुरुवार की शाम रोड पर निकली। रोड कब्जा कर दुकान लगाने वालों को यह हिदायत देते हुए हटवाया गया कि दोबारा सड़क पर दुकान अगर मिली तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर सझा अभियान चलाया। राजातालाब सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों की फोर्स ने ACP राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में अतिक्रमण हटवाया।

ऐसे ही लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया, लालपुर, पांडेयपुर चौराहा, नईबस्ती आदि क्षेत्रों में पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया। रामनगर में नगर निगम के दस्ते और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटवाया।

ACP दशाश्वमेध, प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध और नगर निगम की टीम ने गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक रोड की पटरी से अतिक्रमण हटवाया। लहुराबीर चौराहे से जय सिंह चौराहा (मलदहिया) तक अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

लोहता पुलिस ने गश्त कर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी। थाना क्षेत्र के वाराणसी-भदोही मुख्य मार्ग पर लोहता बाजार, जगन्नाथपुरी बाजार सहित तमाम व्यस्त रहने वाले जगहों पर SHO लोहता प्रवीण कुमार ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी।

कहा कि सड़क की पटरी पर अतिक्रमण न फैलाएं। पटरी पर मौजूद ठेला, गुमटी वालों को हिदायत देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उधर, ADCP वरुणा टी. सरवणन और ACP सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने सारनाथ के अति व्यस्तम पुराना पुल सहित पंचक्रोशी इलाके में सड़क पर अवैध कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, दोबारा पकडे जाने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी।

Related posts