उत्तर प्रदेश पूर्वांचल राजनीति वाराणसी 

नई दिशा की ओर : वाराणसी के विकास और सुरक्षा पर प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक, जानें क्या हुए फैसले

Varanasi : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पर्यटन, संस्कृति तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में विकास एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये, जिनमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, संचारी रोग अभियान, जलकल तथा सीवर की समस्याओं पर तात्कालिक निवारण, छुट्टा पशुओं को गोआश्रय स्थलों में पहुंचाना आदि शामिल हैं।

बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा द्वारा पीपीटी के माध्यम से जनपद की कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा पुलिस व्यवस्था सकुशल सम्पन्न कराने पर पुलिस कमिश्नर पुलिस की तारीफ की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रभारी मंत्री के समक्ष स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत किये जा रहे कार्यों, जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी रखी गयी।

प्रभारी मंत्री द्वारा वृक्षारोपण, सामुहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कौशल विकास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्यघर योजना, राजस्व के अंतर्गत घरौनी वितरण, आईजीआरएस की भी समीक्षा की गयी।

Related posts