गाड़ी और चोर की तलाश: सोते ड्राइवर को सड़क पर फेंक कर चोर ले गए ई-रिक्शा, सुबह पता चला
वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊं इलाके में सोमवार की सुबह कुशवाहा लॉन के पास सो रहे एक ई-रिक्शा ड्राइवर को चोरों ने उठाकर सड़क पर फेंक दिया और उसकी ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए।
घटना के समय ई-रिक्शा ड्राइवर राजेश शराब के नशे में था। जब उसे होश आया तो उसे गाड़ी चोरी होने का पता चला।
मालिक को दी गई सूचना
होश में आने के बाद राजेश ने तुरंत गाड़ी के मालिक मोहम्मद शरीफ, जो काशी स्टेशन के निवासी हैं, को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद वाहन मालिक ने कई जगहों पर ई-रिक्शा की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को चोरी की जानकारी दी।
पुलिस कर रही है जांच
मामले की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरी हुई ई-रिक्शा और चोर की तलाश जारी है।