वाराणसी शिक्षा 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ: कुलपति के लिखित आश्वासन पर छात्रों ने धरना खत्म किया

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छह दिन से धरने पर बैठे छात्रनेताओं की शनिवार को कुलपति से सकारात्मक वार्ता हुई।

छात्रनेता लिखित आश्वासन पर अड़े रहे, जिसके बाद कल देर रात कुलपति दोबारा धरनास्थल पर पहुंचे और उन्हें लिखित आश्वासन दिया। इसमें छात्रसंघ चुनाव की संभावित तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई है। इसके बाद छात्रों ने सहमति जताते हुए रविवार सुबह धरना समाप्त करने की घोषणा की।

छात्रसंघ चुनाव की मांग और कुलपति का आश्वासन


30 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्रों के लिए शनिवार को मेडिकल टीम भी पहुंची और उनकी जांच की। इसके बाद कुलपति और वरिष्ठ शिक्षकगण ने छात्रों से बातचीत की। कुलपति ने छात्रों से विश्वविद्यालय में सोमवार से होने वाले नैक मूल्यांकन का हवाला दिया, लेकिन छात्र इस पर अड़े रहे कि दो साल से छात्रसंघ चुनाव बंद हैं, जो छात्रहित में नहीं है।

काफी देर चली वार्ता के बाद कुलपति ने छात्रों को चुनाव कराने के लिए शासन से बात करने का आश्वासन दिया। छात्रों ने लिखित आश्वासन की मांग की, जिस पर देर रात कुलपति दोबारा धरनास्थल पर पहुंचे और छात्रों को लिखित में आश्वासन सौंपा। इसमें उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका के अंतिम निर्णय, लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों और 70% एडमिशन के बाद चुनाव कराने का भरोसा दिया गया।

छात्रनेताओं की भागीदारी


धरने में अंशुमान रघुवंशी, आशुतोष तिवारी, शिवम यादव, जतिन पटेल, प्रभु पटेल, दिग्विजय यादव, प्रतीक गुप्ता, देवांश पांडेय, कृष्णा यादव सहित अन्य छात्रनेता शामिल रहे।

Related posts