अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

बंद मकान, पहुंचे चोर: लाखों के जेवरात, कैश पर हाथ साफ, सबूत में छोड़ गए पेचकस, रेती और छड़

वाराणसी: अशोकपुरम कॉलोनी मीरापुर बसहीं में बीती रात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की हड़बड़ी में चोर मौके पर लोहे की छड़, पेचकस और रेती छोड़ गए।

शादी में गया था पूरा परिवार

ओमप्रकाश मिश्रा अशोकपुरम कॉलोनी के निवासी हैं। गुरुवार को वह परिवार सहित दनियालपुर (शिवपुर) में रिश्तेदार की शादी में गए थे। शुक्रवार सुबह जब वे घर लौटे तो अंदर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। मुख्य गेट खोलने के बाद उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

लाखों का सामान ले गए चोर

अलमारी खोलने पर पता चला कि चोर सोने-चांदी के लाखों के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने किया मौका मुआयना

सूचना पर शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोरों द्वारा छोड़ी गई लोहे की छड़, पेचकस और रेती पुलिस ने बरामद की है। ओमप्रकाश मिश्रा ने शिवपुर थाने में घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बढ़ती चोरियों से कॉलोनीवासियों में खौफ

घटना के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts