देव दीपावली 2024: नमो घाट का उपराष्ट्रपति ने किया लोकार्पण, काशी का हर घाट तैयार, दीपों का चंद्रहार पहनने को आतुर शिव की नगरी
वाराणसी: देव दीपावली के शुभ अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने काशी के भव्य नमो घाट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति को ‘नमो’ प्रतीक देकर उनका अभिनंदन किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ को पंचमुखी गणेश प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पूरे परिसर में हर-हर महादेव और मां गंगा की जयकारों की गूंज रही।
भव्य नमो घाट की खासियतें
नमो घाट अब पर्यटकों के लिए नया आकर्षण है। यहां मौजूद 75 फीट ऊंचा ‘नमस्ते स्कल्पचर’ गंगा किनारे का मुख्य आकर्षण बना है। सुबह-ए-बनारस का दृश्य अब इस विश्वस्तरीय घाट से और दिव्य अनुभव देगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
काशी के घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। रीवा कोठी की छत पर तैनात एटीएस की टीम दूरबीन से पल-पल की निगरानी कर रही है। घाटों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है।
विश्वनाथ धाम का सौंदर्य
विश्वनाथ धाम की रंगोली और भव्य सजावट ने श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। यहां लोग दीप जलाने और सजावट का आनंद लेने उमड़ पड़े हैं।
नमो घाट पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
नमो घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और रंगीन बना दिया। प्रिंस ग्रुप ने ‘नमोः नमो’ नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि यूएसए और ऑस्ट्रेलिया से आए कलाकारों ने ‘नटराज कास्मिक शिवा डांस’ कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मणिकर्णिका घाट पर बैरिकेडिंग
चिता और आतिशबाजी की तस्वीरें न ली जा सकें, इसके लिए मणिकर्णिका घाट पर सख्त बैरिकेडिंग की गई है।
मां गंगा का विशेष श्रृंगार
शीतला घाट पर गंगोत्री सेवा समिति द्वारा मां गंगा की प्रतिमा को विशेष रूप से सजाया गया है। श्रद्धालु उनकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
गायब बच्ची को पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया
देव दीपावली के दौरान अस्सी घाट पर डेढ़ साल की बच्ची लापता हो गई। पुलिस की सक्रियता से बच्ची को खोजकर परिजनों को सौंप दिया गया।
दीपों की रोशनी से दमकेगी काशी
सामने घाट और अन्य घाटों पर लोग फूलों से सजी नावों पर सवार होकर गंगा की लहरों पर दीपों के प्रतिबिंब का आनंद ले रहे हैं।