हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक के ब्रेक लगते ही पीछे से आई ट्रक टकराई, ड्राइवर की मौत, खलासी गंभीर घायल
पंकज मिश्रा
वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के करनाडाड़ी में ओवरब्रिज के नजदीक शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें 30 वर्षीय ड्राइवर आशिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 25 वर्षीय खलासी भाई शौकीन गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, जब बेलवा बाबा के पास हाईवे पर मोहनसराय की तरफ जा रही ट्रक अचानक रुक गई तो उसके पीछे आ रही आशिक की ट्रक असंतुलन में आकर उसके पीछे जा टकराई।
ट्रक पर लदी लोहे की पाइपें केबिन को चीरती हुई अंदर घुस गईं, जिससे ड्राइवर आशिक की मौके पर ही मौत हो गई और शौकीन गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में दोनों भाईयों का परिवार गहरे सदमे में है, जबकि ट्रक के क्षतिग्रस्त होने से मार्ग पर कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित रहा।