वाराणसी: फेशियल के बहाने महिला के 50 हजार के गहने लेकर फरार हुई ठग
वाराणसी: फूलपुर थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर शुक्रवार को एक महिला को ठगने का मामला सामने आया, जिसमें ठग एक महिला के 50 हजार रुपये के गहने लेकर फरार हो गई। घटना अपराह्न करीब 3 बजे की बताई जाती है।
बताया जा रहा है कि बहादुर पटेल के कटरे में राजकुमारी नामक महिला ने ब्यूटी पार्लर खोला है। दोपहर में एक अनजान महिला वहां आई और राजकुमारी से कहा कि वह एक संस्था चलाती है और उसे आधा दर्जन महिलाओं का फेशियल कराना है।
राजकुमारी को विश्वास में लेने के लिए उसने फेशियल का नमूना देने के लिए कहा, जिसके बाद राजकुमारी ने गले, नाक, और कान की ज्वेलरी निकालकर उसे दे दी ताकि फेशियल कर सके।
फेशियल की तैयारी करते समय, ठग महिला ने मोबाइल पर बात करने का बहाना बनाया और ज्वेलरी लेकर बाहर निकल गई। थोड़ी ही देर में वह पास खड़ी एक बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गई।
फेशियल पूरा होने के बाद जब राजकुमारी को ठगी का अहसास हुआ तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया और खोजबीन की। आखिरकार, उसने पुलिस को इस ठगी की सूचना दी।
महज 500 रुपये की फेशियल सेवा के बहाने 50 हजार रुपये के गहने लेकर ठगी करने का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।