वाराणसी 

डॉ. लियाकत अली जलज की माता जी की 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

वाराणसी। सरसौली भोजुबीर स्थित उदगार सभागार में रविवार को वरिष्ठ पत्रकार डॉ. लियाकत अली जलज की माता मफीदून निशा की 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। 9 सितंबर 2000 को एक सर्जरी के दौरान उनका निधन हुआ था।

इस अवसर पर डॉ. लियाकत अली जलज ने अपनी मां को याद करते हुए भावुक होकर कहा, “आज मां नहीं हैं, तो सारा संसार अधूरा सा लगता है। दुनिया में हर इंसान की असली दौलत उसकी मां होती है। जिसके पास मां नहीं है, वह धन-दौलत के होते हुए भी निर्धन है।”

डॉ. जलज ने अपनी मां को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान और स्नेह को याद किया। इसके बाद, उदगार और स्याही प्रकाशन के अधिष्ठाता पंडित छतीस कुमार द्विवेदी कुंठित, ध्रुव सिंह चौहान, संतोष प्रीत, अविनाश पांडेय, सुमित कुमार, संध्या मौर्य, अर्चना त्रिपाठी, और कवि गीतकार सुनील कुमार सेठ ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस श्रद्धांजलि सभा में सभी ने मफीदून निशा जी की स्मृतियों को ताजा किया और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी।

Related posts