अपराध पूर्वांचल वाराणसी 

चोरी कर इस जगह बेचता था माल : श्रद्धालुओं का सामान चुराने वाला पकड़ा गया, 15 मोबाइल बरामद

Varanasi : श्रद्धालुओं के 16 मोबाइल चुराने वाले गोविन्द श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया है कि मैं श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन और घाट क्षेत्र में घूमने के लिए आने वाले लोगों का मोबाइल चोरी कर उसे अपने गांव में बेच देता था। मोबाइल बेच कर जो पैसा मिलता था, उससे मैं अपना खर्चा चलाता था।

दरअसल, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसापास घाट क्षेत्र में विभिन्न प्रान्तों से आये हुये श्रद्धालुओं का मोबाइल चोरी करने वाला मोबाइल चोर 10 एन्ड्रायड और 05 कीपैड मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया है। चौक पुलिस ने अभियुक्त गोविन्द श्रीवास्तव निवासी ग्राम नाथोपुर थाना कुदरा जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार हालपता सुभाष नगर कालोनी, मुगलसराय, चन्दौली को चोरी के मोबाइल के साथ पशुपतेश्वर गली के मोड़ से मंगलवार को पकड़ लिया।

याद होगा, श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन के लिए आन्ध्रप्रदेश से आये हुये श्रद्धालुओं का 16 मोबाइल चोरी कर लिया गया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग चौक थाने में पंजीकृत किया गया था। मुकदमा लिख कर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा उक्त पोटली चोरी किया जाना पाया गया। वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश शूरू की गई।

Related posts