वाराणसी: ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस में ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसैलाब, धूमधाम से मनाया गया पर्व
पंकज मिश्रा
वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-मिलादुन्नबी (बारावफात) का पर्व सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहावाबाद मस्जिद से एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसका नेतृत्व सेराज शाह और अख्तर शाह ने किया। जुलूस में बड़े-बूढ़े, बच्चे और युवा शामिल थे, जो ‘सरकार की आमद मरहबा’ और नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाते हुए डीजे की धुनों पर उत्साहपूर्वक चलते रहे।
जुलूस का मार्ग
यह जुलूस शहावाबाद मस्जिद से शुरू होकर जगतपुर, बीकापुर, और दरेखू होते हुए मीरा शाह बाबा के मजार पर जाकर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं का जोश देखने लायक था, जहां हर कोई जश्न में डूबा हुआ नजर आया।
सुरक्षा व्यवस्था
पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार और ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल की देखरेख में क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बनी रही, ताकि कार्यक्रम शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकाला गया जुलूस
इसके अलावा मोहनसराय, गंगापुर, बीरभानपुर, राजातालाब, रानी बाजार, पयागपुर, असवारी, शाहंशाहपुर, चंदापुर, पनियरा, भवानीपुर, और बच्छाव जैसे गांवों में भी जुलूस निकालकर बारावफात का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
विशेष सजावट
मस्जिदों और मजारों को आकर्षक और रंग-बिरंगी विद्युत लाइटों से सजाया गया, जिससे पर्व की रौनक और बढ़ गई।