वाराणसी: जोशी ब्राह्मण संघ ने मां गंगा का 51 लीटर दूध से अभिषेक किया
वाराणसी: हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री जोशी ब्राह्मण संघ ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां गंगा का 51 लीटर दूध से अभिषेक किया। इस विशेष पूजा में 5 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा की आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने मां गंगा से देश और समाज के कल्याण की प्रार्थना की। संघ के महामंत्री शंकर पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन देश और समाज की भलाई के लिए किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीलकंठ तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने मां गंगा की पूजा की। इस दौरान संघ के जगदीश पांडेय, अमित पांडेय, धर्म पांडेय, रामाश्रय पांडेय समेत कई अन्य उपस्थित थे। यह आयोजन श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण रहा, जिससे क्षेत्र के लोगों में उत्साह का संचार हुआ।