वाराणसी: बाइक सवार युवक से दो मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश
अभिषेक त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी: ठठरा (कछवांरोड) ओवरब्रिज के पास तीन अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से दो एंड्रॉयड मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार रात की है, जब सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर आनंद नगर कॉलोनी निवासी विनोद कुमार गुप्ता भदोही से काम कर लौट रहे थे।
जैसे ही विनोद कछवांरोड ओवरब्रिज से नीचे उतरे, पेट्रोल पंप के पास तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर उनकी शर्ट की जेब में रखे दो मोबाइल (रेडमी और सैमसंग) छीन लिए और मिर्जामुराद की ओर भाग निकले। विनोद ने बदमाशों का मिर्जामुराद तक पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए।
शनिवार शाम, विनोद ने कछवांरोड पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना की तहरीर दी। विनोद ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी ने उन्हें मोबाइल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने को कहा, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके साथ हुई छिनैती की तहरीर पर ही कार्रवाई की जाए।