वाराणसी: पुलिया से टकराकर नाले में गिरी बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
वाराणसी, सारनाथ: पुराने पुल के पास तेज रफ्तार से जा रही बाइक के नाले की पुलिया से टकराने के बाद हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब बाइक सवार दो युवक पुलिया से टकराकर नाले में गिर गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात में दो बाइकें तेज आवाज करते हुए वहां से निकलीं और अचानक जोरदार आवाज आई। जांच में पता चला कि पल्सर बाइक सवार युवक पुलिया से टकराकर नाले में जा गिरे। हादसे में बाइक चला रहे सूर्या चौहान (21) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठे मक्खन (19) गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को नाले से निकालकर जिला चिकित्सालय भेजा गया। डॉक्टरों ने सूर्या को मृत घोषित कर दिया, जबकि मक्खन को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे के बाद पुलिस की सुस्ती पर भी सवाल उठे, क्योंकि बाइक और मोबाइल सुबह तक मौके पर पड़े रहे। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब तीन से चार बाइक सवार युवक आपस में रेस लगा रहे थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। मामले की जांच जारी है।