सूर्य षष्ठी पर VNS ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी : 8 और 9 सितंबर को प्रभावी रहेगी ये व्यवस्था, इन रास्तों से परहेज करें
Varanasi में सूर्य षष्ठी पर लोलार्क कुण्ड स्नान का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए कमिश्नरेट की यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जो 8 और 9 सितंबर 2024 को प्रभावी रहेगी।
यातायात प्रतिबंध
बैंक ऑफ बडौदा से अस्सी चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
रविदास पार्क और अस्सी घाट की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
नगवा चौराहे से ट्रामा सेंटर और रविदास गेट की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
पदमश्री चौराहा से अस्सी चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
शिवाला मोड़ से अस्सी चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
ब्राडवे होटल से सोनारपुरा की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
सोनारपुरा से अस्सी चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
गोदौलिया चौराहा से सोनारपुरा की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
पार्किंग स्थल
मैदागिन के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए टाउन हाल मैदागिन हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज के सामने खाली मैदान नेशनल इण्टर कालेज।
बेनिया के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए क्वीन्स इण्टर कालेज का मैदान।
बेनिया पार्किंग।
सनातम धर्म इएटर कालेज (दो पाहिया)।
गोदौलिया पार्किंग (दो पाहिया)।
लक्सा के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए मजदा पार्किग।
भेलूपुर एवं बीएचयू के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए भेलूपुर थाने के पास सिनेमा हाल का मैदान (दो पाहिया)।
प्रतिबंध से मुक्त
शव वाहन, बीमार एवं विकलांग व्यक्तियों को उक्त प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा।
एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड की वाहनों को इन प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जाएगा।
यातायात पुलिस ने समस्त जनपद वासियों एवं दर्शनार्थियों से अपील की है कि लोलार्क कुण्ड स्नानका पर्व से संबंधित ट्रैफिक एडवाइजरी के पालन में अपना सहयोग प्रदान करें।