बड़ी बोल सबसे अलग 

बात से पलटने वाले लोग: आप कभी बोर नहीं होंगे, क्योंकि इनकी हर बात आपको सरप्राइज देगी

व्यंग्य

आजकल लोगों को अपनी बात से पलटने में महारत हासिल हो चुकी है। ऐसे लोग पल में माशा, पल में तोला होते हैं। मतलब, अगर कोई उनसे कहे कि “आपने तो कल ऐसा कहा था,” तो वो तुरंत बोलेंगे, “अरे, वो तो कल की बात थी, आज कुछ और सोच लिया।” इन महानुभावों के सामने सुई भी शर्मिंदा हो जाए, इतनी जल्दी घुमाव करने में ये उस्ताद होते हैं।

अपने एक साथी से एक दिन पूछ लिया, “भाई, तुमने कहा था कि सर्दियों में जॉगिंग करोगे, क्या हुआ?” तो तपाक से जवाब आया, “अरे, मैंने तो मजाक में कहा था, भला ठंड में जॉगिंग कौन करता है।” और फिर जब गर्मियों में पूछा तो बोले, “गर्मी में तो शरीर पानी-पानी हो जाता है, ऐसे में जॉगिंग?”

दरअसल, इन लोगों की जिंदगी का मकसद होता है, “बातों का झूला झूलना।” जब भी कोई ठोस सवाल पूछो, तो वो खुद झूलने लगते हैं। कभी इधर, कभी उधर। और झूले की तरह, बात वहीं की वहीं रह जाती है। इनसे कोई बड़ा वादा या प्लान पूछो, और ये ऐसे मुड़ेंगे जैसे सड़क पर अचानक से गाय आ गई हो।

इन्हें देखकर कभी-कभी ऐसा लगता है कि इन्हें दुनिया की सबसे बड़ी समस्या हल करनी चाहिए-जैसे मौसम का पूर्वानुमान। क्योंकि इनके हिसाब से मौसम तो क्या, कुछ भी बदल सकता है। आज ठंड बोले, कल गर्मी।

कुल मिलाकर, बात से पलटने वाले लोग वो हैं, जो जिंदगी को “फ्लेक्सिबिलिटी” का नाम दे चुके हैं। इनके साथ रहने का एक ही फायदा है- आप कभी बोर नहीं होंगे, क्योंकि इनकी हर बात आपको सरप्राइज देगी।

Related posts