वाराणसी में दबंगई: पंचायत के दौरान फायरिंग, सभासपा नेता जख्मी
वाराणसी: अटेसुवा गांव में दबंगई का माहौल तब बना जब पंचायत के दौरान हुए विवाद में सुभासपा पर गोली चला दी गई। आरोप है कि किसी बात को लेकर रोहित राजभर और सुजीत राजभर के बीच कहासुनी हो रही थी, जिसमें गांव का ही दबंग कुंदन यादव दोनों पक्षों को इकट्ठा कर पंचायत करने लगा।
विवाद के दौरान सुभासपा नेता मर्याद राजभर ने किसी बात का विरोध किया, जिस पर कुंदन यादव ने गुस्से में पिस्टल से फायर कर दिया। गोली मर्याद राजभर के बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर तड़पने लगे। ग्रामीणों ने मौके पर एकजुट होकर कुंदन को दौड़ाया, जिस पर आरोपी ने हवाई फायरिंग की और भाग निकला।
घायल मर्याद राजभर को तुरंत BHU ट्रामा सेंटर ले जाया गया। परिजनों ने कुंदन यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ चोलापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने स्थिति को काबू में रखने के लिए गांव में अपनी उपस्थिति बनाए रखी है।