10वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: CRPF 95 बटालियन के जवानों ने किया नमो घाट पर Yoga
Varanasi : नमो घाट पर 10वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के तीसरे दिन योग फॉर हेल्थ एंड सोसाइटी के साथ गोवर्धन पूजा समिति एवं नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के सदस्यों के साथ 95 वहिनी सीआरपीएफ के जवानों ने योग किया। इस दौरान हरिमिता उत्तर प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह के देखरेख में करीब 400 से ज्यादा लोगों ने योगा प्रोटोकॉल के तहत योग किया।बता दें कि प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू महामंत्री पारस यादव पप्पू एवं उपाध्यक्ष दिनेश यादव पप्पू विजय यादव एडवोकेट द्वारा 95 बटालियन सीआरपीएफ के ड्यूटी कमान अधिकारी आलोक कुमार, उप कमांडेंट नवनीत कुमार, सहायक कमांडेंट अभिषेक सिंह , विनोद कुमार सिंह अनिल सिंह ब्रांड एंबेसडर गंगाहरमीता उत्तर प्रदेश, प्रवीण सिंह,योग गुरु सुशील गुप्ता जी को केसरिया अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया.
95 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा गोवर्धन पूजा समिति अध्यक्ष महामंत्री एवं योगाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। वहां पर उपस्थित सभी योग साधकों को 95 बटालियन सीआरपीएफ की तरफ से योगा टी-शर्ट भी सप्रेम भेंट किया गया।