बंद रेलवे फाटक पार करने की कोशिश बनी मौत का कारण: युवक की दर्दनाक मौत, भाई ने कूदकर बचाई जान
शिवपुर, वाराणसी: शिवपुर क्षेत्र में बंद रेलवे फाटक पार करने का प्रयास एक युवक को भारी पड़ गया। बुधवार रात करीब 9:00 बजे भलई निवासी 28 वर्षीय अर्जुन कुमार अपने बड़े भाई सुशील के साथ करना की ओर से घर लौट रहा था।
शिवपुर में बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के दौरान कैंट रेलवे स्टेशन की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर से उसकी मोटरसाइकिल इंजन में फंस गई और अर्जुन काफी दूर तक घसीटता चला गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अर्जुन के भाई सुशील ने बाइक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
परिजनों के अनुसार अर्जुन वाराणसी नगर निगम में आउटसोर्सिंग के तहत सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था। उसके परिवार में ढाई साल का एक बेटा और चार साल की बेटी है।
हादसे के बाद उसकी पत्नी फूलमती और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।