अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत: परिजनों का मुआवजे की मांग को लोकर सड़क जाम

नीरज सिंह

सेवापुरी, वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के नरैचा गांव निवासी 42 वर्षीय अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ चुन्नू की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई। बताया गया कि अरविंद किसी फैक्ट्री में काम करके अकेलवा से अपने गांव लौट रहे थे।

जैसे ही वे गांव के पास रामलीला मैदान के सामने पहुंचे, गंगापुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो अनियंत्रित होकर अरविंद मिश्रा से टकरा गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर गंगापुर-अकेलवा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और 20 लाख रुपये मुआवजे व मृतक की दो पुत्रियों की शादी के खर्च की मांग की।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जंसा पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन और स्थानीय लोग मौके पर जिले के उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालात बिगड़ते देख राजातालाब, जंसा, मिर्जामुराद, और लोहता से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।

अरविंद की पत्नी संगीता का रो-रो कर बुरा हाल है, और उनके दो पुत्रियों के भविष्य को लेकर परिवार में गहरी चिंता है। अरविंद अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार के मुख्य सहारा थे।

Related posts