विश्व पर्यटन दिवस: पदयात्रा को DM ने दिखाई हरी झंडी, वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म का आयोजन
वाराणसी: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड द्वारा ‘वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पदयात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस पदयात्रा में विशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, उत्तर प्रदेश पर्यटन के सह निदेशक आर.के. रावत और भारत पर्यटन के उप निदेशक प्रसव प्रसून ने भी भाग लिया।
पदयात्रा की शुरुआत सुबह 7:30 बजे नदेसर गे एक होटल से हुई, जो कंटोमेंट होते हुए शास्त्री घाट, वरुणा पुल पर सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से पर्यटन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र सरकारें लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं, और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तथा अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर के बाद पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम में वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष संतोष सिंह और महासचिव अनिल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।
कोषाध्यक्ष नवनिहाल सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने सह निदेशक आर.के. रावत और प्रसव प्रसून का अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया, जबकि एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता का स्वागत उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह और विकास जयसवाल ने किया।
इस अवसर पर रोटरी काशी के प्रेसिडेंट माजिद खान, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता, बीएचयू से डॉ. प्रवीण राणा, वासंता कॉलेज से ज्योति प्रसन्ना, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष कपूर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अनिल त्रिपाठी ने दिया।