सात के खिलाफ FIR: महिला ने छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया
अभिषेक त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सात लोगों के खिलाफ छेड़खानी, जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी।
महिला की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मिर्जामुराद पुलिस ने रविवार शाम बेनीपुर (मिर्जामुराद) निवासी अजय, सुनील, कमलेश, आकाश, अरुण, ललिता और सुनीता देवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि यह घटना 25 सितंबर 2024 की रात करीब 8:30 बजे की है, जब पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज करना शुरू किया। जब महिला के परिवार के सदस्य बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में महिला को सिर में गंभीर चोटें आईं, वहीं एक का सिर फट गया और कान से खून आने लगा। इसके अलावा दो और लोगों को भी गंभीर चोटें पहुंचीं।
घटना के बाद 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उस समय महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
महिला ने मजबूर होकर पुलिस आयुक्त के यहां शिकायत की, जिसके बाद मिर्जामुराद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सातों आरोपियों के खिलाफ बी.एन.एस की 191(2), 115(2), 352, 351(2) और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।