डूब रहे पर्यटक की बचाई जान: वाराणसी के तुलसी घाट की घटना, पुलिसकर्मियों ने इस तरह गंगा से निकाला
वाराणसी: तुलसी घाट पर सोमवार को जल पुलिस ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर एक पर्यटक की जान बचा ली। दिल्ली के पालम इलाके से आए 32 वर्षीय आयुष गुप्ता गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
घटना के दौरान आयुष गुप्ता की चीख-पुकार सुनते ही मौके पर मौजूद जल पुलिसकर्मियों रामजी साहनी, मनोज साहू और मनीष कुमार ने बिना समय गंवाए पानी में छलांग लगा दी और उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया।
यह घटना पर्यटकों द्वारा नादानी और एडवेंचर के चक्कर में गहरे पानी में जाने की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर करती है, जहां वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के नेतृत्व में जल पुलिस की टीम ने पिछले दो वर्षों में सैकड़ों लोगों को डूबने से बचाया है। घाटों पर लगातार सतर्कता बनाए रखने और तत्काल मदद पहुंचाने की वजह से यह टीम कई जिंदगियां बचाने में सफल रही है।