मुखबिर ने पकड़वा दिया: किशोरी बरामद, अपहरणकर्ता चालक गिरफ्तार
मिर्जामुराद, वाराणसी: मिर्जामुराद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण में वांछित युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक को लालपुर चट्टी (मिर्जामुराद) के निकट ओवरब्रिज से मालवाहक वाहन सहित पकड़ा गया।
प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद अजयराज वर्मा ने बताया कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की एक किशोरी रविवार को कल्लीपुर गांव में सिलाई सीखने गई थी। सिलाई सीखने के बाद जब वह घर लौटने के लिए बाहर निकली, तो छोटी खजुरी गांव का निवासी असलम नामक युवक उसे घर छोड़ने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने मालवाहक वाहन में लेकर फरार हो गया।
किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजुरी चौकी प्रभारी अनिकेत श्रीवास्तव ने बुधवार को लालपुर चट्टी के ओवरब्रिज के पास से आरोपी असलम को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को भी मालवाहक वाहन से बरामद कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया और किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया। घटना में प्रयुक्त मालवाहक वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजयराज वर्मा, खजुरी चौकी प्रभारी अनिकेत श्रीवास्तव, कांस्टेबल रामाश्रय सरोज, महिला कांस्टेबल माया भारती, और सर्विलांस टीम के कांस्टेबल संतोष सरोज व मनीष कुमार शामिल थे।