अपराध वाराणसी 

अधिवक्ता की तहरीर पर FIR: तीन व्यक्तियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज

मिर्जामुराद, वाराणसी: मिर्जामुराद के मनकईया (भोरकला) गांव के निवासी अधिवक्ता डिम्पल कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार शाम को मनकईया गांव के सुरेन्द्र कुमार सिंह, अनुज सिंह, और अनूप सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 352, 351(2), 324(4), और 333 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह घटना बीते सोमवार की सुबह हुई। जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता डिम्पल कुमार सिंह अपने मकान पर मिस्त्री से प्लास्टर का काम करवा रहे थे, तभी विपक्षी व्यक्तियों ने बिना किसी कारण मिस्त्री को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं। डिम्पल का आरोप है कि जब उन्होंने गाली-गलौज करने से मना किया, तो सभी ने उन्हें मारने की नीयत से दौड़ाया।

डिम्पल ने बताया कि जब वे अपने घर में घुस गए, तो विपक्षी वहां भी घुसकर उनकी पिटाई करने लगे। शोर सुनकर जब उनके भाई भरत कुमार सिंह और लेबर मिस्त्री वहां पहुंचे, तो विपक्षी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए घर में लगी एलईडी टीवी तोड़ने लगे। मारपीट के दौरान डिम्पल का सोने का चेन भी कहीं गिर गया।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजयराज वर्मा ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Related posts