चलते-चलते थम गई जिंदगी: ई-रिक्शा चालक की हार्ट अटैक से मौत
वाराणसी: भिखारीपुर निवासी ई-रिक्शा चालक दूधनाथ पाल सोमवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से चल बसे।
दूधनाथ पाल भिखारीपुर से इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर चेतमणि चौराहे की ओर जा रहे थे। खोजवां के पास उन्हें हार्ट अटैक हुआ, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
भेलूपुर पुलिस ने उनके परिजनों को जानकारी दी। दूधनाथ के पुत्र विकास पाल ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिवार के लोगों का कहना था कि दूधनाथ एक मेहनती व्यक्ति थे। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।