अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

वाराणसी: ज्वेलरी शॉप में चोरों का धावा, लॉकर काटकर लाखों के गहने और कैश उड़ा ले गए

वाराणसी: मथुरापुर में सोमवार तड़के एक ज्वेलरी शॉप में चोरों ने बड़ा हाथ मारते हुए लाखों रुपये के गहने और नकदी पर कब्जा कर लिया। चोरों ने शॉप का ताला तोड़ा, लॉकर काटा और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर खाली था।

घटना की सूचना मिलते ही लोहता पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंचे। ACP रोहनिया संजीव शर्मा ने हालात का जायजा लिया। दुकानदार समेत पड़ोसियों से पूछताछ की।

फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू किया गया। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे सुनियोजित चोरी करार दिया है। इलाके में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Related posts