राष्ट्रीय डाक सप्ताह: सशक्तिकरण कैंप का आयोजन, PMG बोले- सभी को वित्तीय रूप से सशक्त करने का लक्ष्य
वाराणसी: ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के अंतिम दिन असि घाट पर एक विशेष वित्तीय सशक्तिकरण कैम्प का आयोजन किया गया। कर्नल विनोद कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी क्षेत्र के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नाविकों, घाटों पर कार्यरत कर्मियों और विभिन्न समुदाय के लोगों को डाक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।
कर्नल विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग प्रत्येक भारतीय नागरिक को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि विभाग का लक्ष्य हर नागरिक को वित्तीय रूप से सशक्त करना और उसके जीवन को बीमाकृत करना है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत, सभी बचत खाता धारक, जिनकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच है, मात्र 20 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्राप्त कर सकते हैं।
इस कैम्प में असि घाट पर काम करने वाले नाविक समुदाय, सफाईकर्मियों, पर्यटकों और अन्य पेशेवर तथा गैर-पेशेवर लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान उन्हें डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, अटल पेंशन योजना और किसान विकास पत्र योजना के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और डाक विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के लाभों को समझा।
इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर राजीव कुमार, वरिष्ठ डाकपाल राजीव श्रीवास्तव, आईपीपीबी के चीफ मैनेजर बृज किशोर, सहायक निदेशक प्रथम भोला साह, सहायक निदेशक द्वितीय एमएम हुसैन, नाविक समुदाय के प्रतिनिधि राकेश साहनी, महामंत्री प्रमोद मांझी, मुन्ना निषाद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।