अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी 

वाराणसी: ट्रैफिक सुधार के लिए पुलिस के कार्रवाई जारी, आज 109 वाहन सीज, 351 का चालान

वाराणसी शहर को स्वच्छ, सुंदर और जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से, काशी जोन में ई-रिक्शाओं के लिए लागू किए गए “ई-रिक्शा मैनेजमेंट प्लान” के तहत अब तक 4868 से अधिक ई-रिक्शा वाहन मालिकों ने अपने वाहनों का पंजीकरण कराया है। पंजीकृत वाहनों पर कलर कोड और बारकोड युक्त स्टीकर लगाए गए हैं, जो निःशुल्क वितरित किए गए थे। वाहन मालिकों में इस योजना को लेकर काफी उत्साह देखा गया है, खासकर उन लोगों ने जिनके दस्तावेज वैध पाए गए थे।

कड़ी कार्रवाई

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए गुरुवार को भी काशी जोन में व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान उन ई-रिक्शाओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिन पर अब तक बारकोड स्टीकर नहीं लगाए गए थे। इसके साथ ही, बिना परमिट के चलने वाले ऑटो रिक्शाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस और थानों की पुलिस टीम ने मिलकर कुल 109 ई-रिक्शा और ऑटो को सीज किया। इसमें 27 ई-रिक्शा यातायात पुलिस द्वारा सीज किए गए, जबकि 82 ई-रिक्शा स्थानीय थाना पुलिस द्वारा। इसके अलावा, 66 ई-रिक्शाओं का चालान किया गया और 31 ऑटो को सीज किया गया। साथ ही, 69 ऑटो रिक्शाओं का भी चालान किया गया।

आंकड़े

  • सीज वाहन: 109 (ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा)
  • चालान: 351 (ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा)

ADCP ट्रैफिक ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और बिना परमिट या बिना स्टीकर के चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts