Lives lost in Kuwait Fire : प्रवीण का शव तड़के LBS एयरपोर्ट पर लाया गया, कार्गो एरिया में पहले से मौजूद थे राज्य सरकार के मंत्री
Varanasi : कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले छतरीपुर, शिवपुर निवासी प्रवीण माधव सिंह का शव शनिवार को तड़के लाल बहादुर शास्त्री (LBS) अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान से लाया गया।
एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में शव लेने के लिए राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा शैलेश पांडेय, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार पिंडरा विकाश पांडेय और सीआईएसएफ के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बाबतपुर एयरपोर्ट से एंबुलेंस से मृतक के शव को छतरीपुर लाया गया। समाचार लिखे जाने तक अंतिम संस्कार के लिए शव को मणिकर्णिका घाट के लिए ले जाया जा रहा था।