अपराध उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट दिल्ली पूर्वांचल वाराणसी 

रेलवे के सीनियर DNE-2 सत्यम कुमार सिंह गिरफ्तार: दो लाख की घूस मांगने पर CBI का शिकंजा, घर से नकदी और लग्जरी सामान बरामद

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय लहरतारा में तैनात सीनियर डीईएन-2 सत्यम कुमार सिंह को दो लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में CBI ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ से आई CBI टीम ने सत्यम कुमार के भेलूपुर स्थित अपार्टमेंट और मिर्जापुर के चुनार आवास पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकदी, आभूषण और लग्जरी सामान बरामद किए हैं। सत्यम कुमार पर चार करोड़ के टेंडर के बदले दो लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है।

CBI ने की बड़ी बरामदगी: CBI की छापेमारी के दौरान सत्यम कुमार सिंह के भेलूपुर अपार्टमेंट से नकद राशि, कीमती आभूषण और अन्य लग्जरी सामान जब्त किए गए। वहीं, मिर्जापुर के चुनार स्थित उनके आवास से करीब साढ़े छह लाख रुपये नकद और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इन सभी दस्तावेजों की जांच जारी है।

घूस न देने पर ठेकेदार को दी थी धमकी
सत्यम कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने थावे से छपरा रेलवे ट्रैक के रखरखाव के लिए डाले गए टेंडर के बदले ठेकेदार से दो लाख रुपये की घूस मांगी थी। शिकायतकर्ता ठेकेदार महेंद्र सिंह ने CBI की लखनऊ यूनिट से इसकी शिकायत की थी, जिसमें बताया गया कि सत्यम कुमार घूस न देने पर काम में बाधा डालने और बिल पास न करने की धमकी दे रहे थे। CBI ने जांच की, जिसके बाद आरोपों की पुष्टि होने पर मंगलवार को छापेमारी की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कार्यालय में हुई छापेमारी, सीनियर डीईएन गिरफ्तार
CBI की टीम मंगलवार दोपहर डीआरएम कार्यालय पहुंची और सीधे सत्यम कुमार सिंह के पास जाकर कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने उनके लैपटॉप, मोबाइल और बैंक खातों के लेनदेन की जांच की। इसके साथ ही पुरानी और नई फाइलों के साथ सभी रिकॉर्ड खंगाले गए। कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त कर लिए गए। CBI ने सत्यम कुमार सिंह से ढाई घंटे तक पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

रेलवे अधिकारी निलंबित
घूसखोरी के इस मामले में रेलवे प्रशासन ने देर रात सीनियर डीईएन सत्यम कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उनके करीबी और जानने वाले लोगों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए। मामले में अब तक किसी भी उच्चाधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पिछले डेढ़ साल से तैनात थे सत्यम कुमार
सत्यम कुमार सिंह पिछले डेढ़ साल से वाराणसी में सीनियर डीईएन-2 के पद पर तैनात थे। उनके खिलाफ मिली शिकायत के बाद CBI की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे रेलवे विभाग में खलबली मच गई है।

Related posts