उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

सिगरेट के लिए हत्या करने वाला हुआ लंगड़ा: दुकानदार की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

वाराणसी: बिरनाथीपुर गांव में सिगरेट न देने पर दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी बदमाश को पुलिस ने बुधवार की भोर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी है, जिसकी पहचान उगापुर गांव निवासी संदीप यादव के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में संदीप के साथी अनिल राजभर की भी तलाश कर रही है, जो अभी फरार है।

मुठभेड़ का घटनाक्रम: एडीसीपी वरुणा-क्राइम सरवणन टी ने जानकारी दी कि एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ बदमाश का पीछा कर रहे थे। इस सूचना पर एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने चोलापुर थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दूबे और चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा की टीम के साथ मिलकर बेला रोड के पास घेराबंदी की।

पुलिस की घेरेबंदी के बीच खुद को फंसा देखकर संदीप ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में संदीप के दाएं पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

पिछला अपराध: बदमाश संदीप यादव ने बीते 12 सितंबर की रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में अपने साथी अनिल के साथ मिलकर सिगरेट न देने पर दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

संदीप एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ चौबेपुर थाने समेत कई अन्य थानों में भी गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

अब पुलिस की नज़र अनिल राजभर पर: पुलिस अब इस मामले में संदीप के साथी अनिल राजभर की तलाश कर रही है, जो अभी फरार है।

Related posts