Road किनारे खड़े युवक की दुर्घटना में मौत: घरवालों ने लाश रखकर जाम लगाया, April में हुई थी शादी
Abhishek Tripathi Varanasi : कछवां-कपसेठी वाले रास्ते पर डोमैला के सामने सोमवार की तड़के रोड किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे डोमैला के रहने वाले जीतलाल सोनकर को तेज रफ्तार मैजिक ने धक्का मार दिया। दुर्घटना के बाद गाड़ी कुछ दूर जाकर पेड़ से टकराकर पलट गई। लोगों के बताने पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा, कछवांरोड चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह और परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए भदवर स्थित हेरिटेज अस्पताल पहुंचाया। कहा जा रहा है, युवक की रास्ते में…
Read More