वाराणसी: पुलिस आयुक्त ने अनाथ बच्चों संग मनाई दीपावली, साझा की खुशियां
वाराणसी: दीपोत्सव के अवसर पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने काशी अनाथालय, लहुराबीर में अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाई, उनके जीवन में खुशियां भरते हुए उपहार और मिठाइयाँ बांटी।
सीपी ने बच्चों के रहन-सहन की जानकारी ली और उनके बीच मिठाई, फल, चॉकलेट, चिप्स, मोमबत्ती, दीये, स्कूल बैग, कपड़े आदि वितरित किए। बच्चों संग फुलझड़ी और पटाखे जलाते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं। आगामी ठंड को देखते हुए उन्हें कंबल भी भेंट किए।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कमिश्नरेट के सभी अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने इस दीपावली गरीब परिवारों, अनाथ बच्चों, वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच जाकर उनके साथ त्यौहार की खुशियां साझा कीं।
मिठाई, फल, मोमबत्ती, दीये, चॉकलेट, फुलझड़ी और पटाखे भेंट कर पुलिस ने हर तबके के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।