लूट, फर्जी पहचान और गायब आरोपी: पीछा कर रहा 41 लाख के खेल का साया, SHO परमहंस और फर्जी OSD पर FIR
वाराणसी: पहड़िया के एक अपार्टमेंट में 41 लाख रुपये की लूट के मामले में निलंबित इंस्पेक्टर परम हंस गुप्ता और खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताने वाले धर्मेंद्र कुमार चौबे के खिलाफ लूट, धोखाधड़ी और जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना में शामिल अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर भी मामला दर्ज किया गया है, जिसमें फ्लैट मालिक और जुआ खेल रहे व्यापारी शामिल हैं। यह मुकदमा सारनाथ SO विवेक त्रिपाठी की तहरीर पर दर्ज हुआ है। घटना की कहानी, वर्दी और रुतबे का दुरुपयोग यह मामला 7…
Read More