Chief Secretary ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन किया : कॉरिडोर का निरीक्षण कर आने वाले त्योहारों के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले अधिकारियों के आने का सिलसिला बनारस में शुरू हो गया है। दरअसल, पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 18 जून को बनारस आ रहे हैं।
वाराणसी में पीएम मोदी किसानों को संबोधित करने के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री गंगा आरती में शामिल होंगे।
उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को करना है। इन्हीं तैयारियों से संबंधित कर्मियों को दुरुस्त कराने के लिए राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा आज वाराणसी पहुंचे।
काशी पहुंच कर उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। मुख्य सचिव ने दर्शन-पूजन के बाद कॉरिडोर का निरीक्षण किया।
आने वाले त्योहारों के लिए विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डीएम एस. राजलिंगम, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा आदि मौजूद रहे।